Adsense Invalid Click Activity- AdSense का अप्रूवल पाना जितना मुश्किल काम है। उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है इसे सुरक्षित रखना। वैसे तो गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेना अब इतना आसान काम नहीं रहा है। क्योंकि दिन-प्रतिदिन AdSense की Policy और Tough होती जा रही है। इसलिए जब तक आप इसके Policy का पालन नहीं करेंगे तब तक आपको AdSense का Approval नहीं मिलेगा।
लेकिन अगर आप इसके Policy को ध्यान में रखते हुए AdSense के लिए Apply करेंगे तो आपको आसानी से गूगल ऐडसेंस का Approval मिल जाएगा साथ ही साथ सुरक्षित भी रहेगा।
अपने Blogging करियर की शुरुआत करते ही ज्यादातर नए Bloggers का पहला Dream होता है, अपने Blog के लिए Google AdSense का Approval लेना। क्योंकि आज Google AdSense दुनिया की No. 1 Advertising कंपनी है। और आज के समय में AdSense से ज्यादा कोई भी Advertising कंपनी पैसे नहीं देती है।
इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लाएं हैं जिससे आप Google Adsense के Account को Invalid Activity से बचा पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
Table of Contents
What is an invalid activity in AdSense?
जब भी किसी नए Blogger को Google Adsense का Approval मिलता है तब उसकी खुशी सातमे आसमान पर रहती है जिससे वह दुसरो को बताता है और अपनी Website की Link भी शेयर करता है जिससे कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जिनको उसकी खुसी बर्दास्त नहीं होती है और वह Adsense Invalid Activity करने लगते हैं। जैसे :- Ads पे बार बार Click करना, Invalit Traffic भेजना इत्यादि।
या फिर New Blogger चाहता है कि Approval मिलने के पहले दिन से ही लाखो कमाने लगे लेकिन उसकी Website पे इतना traffic नहीं होता है जिससे वह अच्छी कमाई कर सके। इसलिए वह खुदकी ही ads पर Click तो करता ही है साथ ही साथ अपने दोस्त और घर बालो से भी करनवाने लगता है जिसकी बजह से Adsense के block या Disable होने का खतरा बढ़ जाता है।
इसी को हम Adsense Invalid Activity कहते हैं, अगर आप भी ऐसा करते हैं तो प्लीज मत करिये नहीं तो Adsense Disable होते टाइम नहीं लगेगा।
Read Also – 21 Best Way to Find New Content Ideas in 2021
How does AdSense detect invalid clicks?
निचे हम आपको कुछ Step बताने जा रहे हैं अगर आपकी वेबसाइट पे भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको भी सतर्क रहने कि जरुरत है क्युकि ऐसा तब ही होता है जब कोई बंदा आपके Adsense में Invalid Activity या Click करने की कोशिस करता है।
इसलिए ऐसा कुछ Activity समझ में आते आपको सबसे पहले Google Adsense Invalid Activity Form भरने की जरुरत है बिना कुछ सोचे समझे नहीं तो आपका Adsense Account Permanently Disable कर दिया जायेगा।
- दोस्तों समझने बाली बात है अगर आपके Google Adsense का CTR (Click Through Rate ) 11 से 15 है तो आपको अपने वेबसाइट पे नजर रखने की जरुरत है कि कहि adsense में Invalid Activity तो नहीं हो रही है।
- अगर आपके Adsense का CTR (Click Through Rate ) 16 से लेके 20 या उससे अधिक चल रहा है इसका मतलब ये है कि आपका Adsense सेफ नहीं हैं। Action लेने की जरुरत है।
- और अगर आपका CTR (Click Through Rate ) 1 से 10 के बिच है तो टेंशन लेने की कोई जरुरत नहीं है।
- मान लीजिए आपके AdSense की Earning $25 है और कुछ समय के बाद $10 या फिर 0 हो जाती हैं, तो आपको समझ लेना चाहिए कि आपके ऐडसेंस में Invalid Click हुआ है।
- अगर आपके Adsense में 30 Click दिखा रहे हैं और CPC (Cost Per Click) बिल्कुल $0.00 है, तो यह भी एक प्रकार की AdSense Invalid Activity होने का एक तरह का Signal समझ सकते हैं।
How do I stop AdSense invalid clicks?
आप सभी नए Bloggers को बता दूँ कि Google Adsense कभी भी Invalid Click या Invalid Activity होने के बाद तुरंत Disable नहीं करता है बल्कि आपको 12 से 24 घंटो का समय देता है ताकि आप Google को यह बता सको कि हमने यह सब नहीं किया है या फिर कोई जानबूझ कर ऐसा कर रहा जिसके जिम्मेदार हम नहीं हैं। इसलिए घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है।
Read also – How to fix Adsense Ads Limited problem in 2021
चलिए आपको हम कुछ ऐसे आसान से Steps बताएंगे एक हद तक आप अपने Google Adsense को सुरक्षित रख पाएंगे।

Plugins और Manual तरीका Blogger और WordPress पे Hosted Websites के लिए
Note:- Plugin पे अपन उतना भरोसा नहीं किया जा सकता इसलिए मेरा Recomandation यही है कि Manual भी check जरूर करते रहे, हलाकि Plugin काफी हद तक आपके काम को आसान बना देते हैं लेकिन अपनी बेहतर सुरक्षा अपने हाथ होती है।
Read Also – Google Adsense Site down or unavailable problem Fix in 2021
- AICP (AdSense Invalid Click Protector) :- अगर आप WordPress User हैं तो आपको अपने Adsense को
Invalid Activity से बचाने के लिए इस Plugin का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे आपको जैसे ही Invalid CLick आएंगे तो यह Plugin automaticlly रोक कर कुछ दिनों के लिए उस यूजर को ब्लॉक करदेगा। इस plugin का premium version ज्यादा बेटर काम करता है लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं तो फ्री वाला भी सही रहेगा। - AdSense Click Fraud Monitoring:- इस plugin के माध्यम से भी आप अपने Website पर आने वाले हर एक user पे नजर आसानी से रख पाओगे और यह कोई भी Invalid Activity होने पर उस user को ब्लॉक कर देता है, Plugin कोई भी हो Premium version हमेशा सही रहता है इसलिए Premium ही use करें।
- AdSense Ad Code को अपने Blog से हटा (Remove) दें:- हमेशा आपको Website के Traffic को Monitor करते रहिये और Adsense को भी आपको जरा सा भी लगे कि Website पे Invalid Activity हो रही है तो Adsense के सारे Ads Code को कुछ दिनों के लिए हटा दें और Adsense Invalid Activity Appeal Form जरूर Submit कर दें।
- AdSense Invalid Click Activity Form भरकर Submit करे:- अगर आप अपने अकाउंट में इस प्रकार के किसी भी एक्टिविटी को देखते हैं, तो तत्काल AdSense Invalid Click Activity Appeal Form को भर कर Submit कर दें, जिससे google Adsense को लगे कि आप अपने AdSense Account के प्रति Careful है। इससे Google AdSense का आपके प्रति एक Trust बन जाएगा और आपका Account Suspend/Disable होने से बच जाएगा।
- जिसके बाद गूगल Invalid Click Activity के द्वारा हुए Earning को आपके अकाउंट से Deduct कर लेगा और Original Earning को आपके अकाउंट में शेष छोड़ देगा।
- Read & Follow Adsense Policy:- Adsense Invalid Click Activity से बचने के लिए google Adsense की Policy को जरूर पढ़ें और Website में कोई Content या बदलाव डालते वक्त आपकी वेबसाइट Adsense की किसी भी policy का उलंघन ना कर रही हो।
- Stop Relation With Bad Habits:- अगर आपको अपनी साइट Adsense Invalid Click Activity से सेफ रखना है तो आपको गलत Social Networking Group और किसी galat Website से Backlink लेना बिलकुल बंद करना होगा। आप अपनी वेबसाइट की Link सिर्फ वही शेयर करें जहाँ आपके वेबसाइट से सम्बंधित लोग हों।
- Make Good Relationship With Your Reader:- Adsense Invalid Click Activity से बचने का यह आशान तरीका है इसके माध्यम से अपने Users से आप अपने अच्छे सम्बन्ध रखें जैसे कि उनके सभी Coments का reply करना और उनकी सभी समस्या का समाधान करना इत्यादि।
- Don’t Click Your Ads:- अपनी वेबसाइट को खुदसे ही Open करके Ads पर Click ना करें ऐसा करना बिलकुल भी सही नहीं है ऐसे में Adsense Invalid Click Activity का मैसेज देके आपके Adsense Account को Disable कर देगा क्युकि यह उनकी पालिसी के खिलाफ है।
- Don’t Share Adsense Ads:- ज्यादा Earning के लालच में आप कभी भी अपनी Website का Ad Code दूसरी Website में ना लगाएं अन्यथा आपको Adsense Invalid Click Activity का Error आ सकता है।
- Stop Spam or Refrel Traffic:- अगर आप एक Website Owner हैं तो आपको Google analytics का उपयोग जरूर करना चाहिए जिससे आपको पता लग पायेगा की आपकी साइट पे कही Spam traffic तो नहीं आ रहा या फिर कोई आपका जलने वाला आपकी Website पे Bot बाली Website से Traffic तो नहीं भेज रहा जिसको हम Refrel Traffic भी कह सकते हैं।
- Don’t Buy Paid Traffic:- कभी भी ज्यादा कमाई के लिए traffic मत खरीदिये क्युकि ऐसे traffic को Google Adsense Spam समझता है और आपको Adsense Invalid Click Activity मैसेज दे सकता है। क्युकि ऐसा करना google Adsense की Policy के खिलाफ है।
- Adsense Ads Color:- ज्यादा earnig के लिए google के ads code को लोग Customize करके अपनी Website के Colour से मैच कर देते हैं जिससे Click ज्यादा आ सके। यह policy के खिलाफ तो नहीं है लेकिन ज्यादा CLick आने की बजह से आपके Adsense का CTR बढ़ेगा और आपको Adsense Invalid Click Activity मैसेज आ जायेगा। क्युकि CLick ज्यादा आएगा but traffic तो उतना ही रहेगा न।
- Don’t Use Popup & Sticky Ads:- Adsense Invalid Click Activity से बचने के लिए आप Popup & Sticky Ads का उपयोग ना करें क्युकि ऐसी ads पर आये click को Adsense Invalid मानता है और आपको Adsense Invalid Click Activity दे देता है।
Read Also – Best Way to fix Scraped Content in Hindi 2021
User के कुछ कॉमन सवाल [ Faq ]
क्या होगा अगर आप AdSense Ads पर खुद Click करेंगे?
आपके द्वारा किया गया खुदकी ads पर हर एक CLick Google की नजरो में Fraud माना जाता है इसकी बहज से आपका Adsense Account हमेशा के लिए बंद किया जा सकता है इसलिए ऐसा बिलकुल ना करें।
क्या होगा अगर आप VPN का Use करके Google Ads पर क्लिक करते हैं?
ज्यादा कमाई के लालच में आप vpn लगा कर cpc बढ़ा लोगे और आपकी earning भी हो जाएगी लेकिन google Adsense अब बहुत ही ज्यादा स्मार्ट हो चूका है और आपको एक मिनट में पकड़ के आपके Adsense Account permanet Adsense Invalid Click Activity देके Disable कर देगा इसलिए फालतू का दीमक चलाने से अच्छा orignal काम करिये।
Google AdSense के लिए Safe CTR कितना होना चाहिए?
Google AdSense के लिए Safe CTR 1 से 10 के बीच में होना चाहिए जिसको google सही समझता है।
What is a Youtube invalid click?
Youtube invalid click तब होता है जब कोई खुदकी YOutube वीडियो देखता है और खुदकी Ads पर क्लिक करता है। या फिर कोई आपका दुसमन बदले की भावना से ऐसा करें।
Final Word
So Freinds आप लोग समझ ही गए होंगे कि Adsense Invalid Click Activity क्यों देता है और इससे बचने के लिए क्या – क्या कर सकते हैं आशा करता हूँ आर्टिकल आपको काफी पसंद आया होगा।
ऐसे ही बेहतरीन article के Update पाने के लिए हमें निचे दिए गए सोशल Media Icon पे क्लिक करके फॉलो जरूर करें।